9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्रोच्चार से गूंजायमान हो रहा बलथर का इलाका

पहली बार चैती दुर्गा पूजा सह प्रतिमा स्थापना से उत्साहित हैं ग्रामीणशुक्रवार महाअष्टमी को हुआ विशेष पूजा व हवनफोटो,नं.- 1 (बलथर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा व श्रद्धालु )प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड के बलथर गांव स्थित बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर परिसर में चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. पहली […]

पहली बार चैती दुर्गा पूजा सह प्रतिमा स्थापना से उत्साहित हैं ग्रामीणशुक्रवार महाअष्टमी को हुआ विशेष पूजा व हवनफोटो,नं.- 1 (बलथर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा व श्रद्धालु )प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड के बलथर गांव स्थित बाबा बालेश्वरनाथ मंदिर परिसर में चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. पहली बार यहां चैती दुर्गा प्रतिमा की स्थापना व पूजा से गांव के अलावे आस-पास के लोग बेहद उत्साहित हैं. शुक्रवार को महाअष्टमी के दिन विशेष पूजा व हवन का आयोजन किया गया. पूजा समिति के अध्यक्ष सह यजमान अरबिंद सिंह ने बताया कि रात्रि में निशा पूजा होगी. जबकि अगले दिन देवघर से आये पंडित प्रो डॉ नरेंद्र नाथ ठाकुर के द्वारा प्रवचन किया जायेगा. पंडित प्रो ठाकुर के अलावे पंडित अमरनाथ खवाड़े द्वारा पूजा कराया जा रहा है. पंडितद्वय ने बताया कि अशोकाष्टमी के नाम से भी चैती अष्टमी को जाना जाता है. इसमें निशा पूजा के अलावे मां अन्नपूर्णा की पूजा का विशेष महत्व है. इनकी उपासना से सारी मनोकामना पूर्ण होती है. बसंतकालीन पूजा के तौर पर भी जाने जानेवाले चैती दुर्गा पूजा समारोह की सफलता को लेकर ग्रामीण दिन-रात लगे हुए हैं. सहायक पंडित उपेंद्र पांडेय व रविंद्र पांडेय ने बताया कि अष्टमी विशेष पूजन के दौरान माता को 25 भोग प्रसाद अर्पण किया गया. चैती नवरात्रा को लेकर मंत्रोच्चार से पूरा इलाका गूंजायमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें