सिकंदरा : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धनामा निवासी जनता उच्च विद्यालय सोनखार के प्रधानाध्यापक मदन महतो को पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव से सकुशल बरामद करने में सफलता पायी है.
बताया जाता है कि अपराधियों ने श्री महतो को बनरचुआ गांव के पास लाकर छोड़ दिया था. जहां से वे पैदल चल कर हरिहरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंच अपराधियों से मुक्त होने की जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया. सूचना पाकर मौके पर दल बल के साथ पहुंचे एसडीपीओ विरेंद्र साहु एवं थानाध्यक्ष मानवेंद्र कुमार द्वारा मदन महतो को थाना लाया गया.
जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. इधर सूत्रों की माने तो अपराधियों को फिरौती की रकम अदा करने के बाद ही प्रधानाध्यापक की सकुशल रिहाई हो पायी है. हालांकि पुलिस फिरौती की बात से साफ इंकार करती है.