10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दो जख्मी

चकाई/चंद्रमंडीह . चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर मानाकोला गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक बाइक के असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उस पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सोनो बाजार निवासी राजेंद्र वर्णवाल (32 वर्ष) एवं सतीश कुमार (25 वर्ष) बाइक संख्या जेएच 15जे-2112 पर सवार […]

चकाई/चंद्रमंडीह . चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर मानाकोला गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक बाइक के असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर उस पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सोनो बाजार निवासी राजेंद्र वर्णवाल (32 वर्ष) एवं सतीश कुमार (25 वर्ष) बाइक संख्या जेएच 15जे-2112 पर सवार होकर शादी समारोह में शिरकत करने देवघर जा रहे थे. इसी दौरान मानाकोला गांव के समीप उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे राजेंद्र वर्णवाल एवं सतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु जमुई रेफर कर दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें