19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल में फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं 6.2 करोड़ भारतीय

नयी दिल्ली: देश में उचित कीमत वाले हैंडसेटों की बिक्री में बढ़ोतरी से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को काफी फायदा हुआ है. जून, 2013 में देश में 6.2 करोड़ मोबाइल फोन धारकों ने मोबाइल के जरिये फेसबुक का इस्तेमाल किया.कैलिफोर्निया की कंपनी ने भारत में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की है. जून में भारत में […]

नयी दिल्ली: देश में उचित कीमत वाले हैंडसेटों की बिक्री में बढ़ोतरी से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को काफी फायदा हुआ है. जून, 2013 में देश में 6.2 करोड़ मोबाइल फोन धारकों ने मोबाइल के जरिये फेसबुक का इस्तेमाल किया.कैलिफोर्निया की कंपनी ने भारत में अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की है. जून में भारत में फेसबुक के मासिक सक्रिय इस्तेमालकर्ताओं (एमएयू) की संख्या बढ़कर 8.2 करोड़ पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने 7.8 करोड़ थी.

फेसबुक इंडिया के कंटरी ग्रोथ प्रबंधक केविन डिसूजा ने कहा, ‘‘30 जून, 2013 तक भारत में 6.2 करोड़ लोगों ने मोबाइल फोन के जरिये फेसबुक को एक्सेस किया. सक्रिय इस्तेमालकर्ताओं का आंकड़ा भी बढ़कर 8.2 करोड़ पर पहुंच गया है.’’कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर मोबाइल एमएयू जून में 51 प्रतिशत बढ़कर 81.9 करोड़ पर पहुंच गया. पिछले साल जून में यह आंकड़ा 54.3 करोड़ था.अनुसंधान फर्म आईडीसी के अनुसार पिछले साल देश में मोबाइल फोन का बाजार 21.8 करोड़ इकाई का था. इसमें से 1.63 करोड़ इकाई स्मार्टफोन की हिस्सेदारी थी. सालाना आधार पर मोबाइल हैंडसेट बाजार 16 फीसद की दर से बढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें