7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चढ़ने दें होली का रंग

होली का उल्लास बच्चों से ज्यादा भला और किसे होगा. ऐसे में पैरेंट्स को भी चाहिए कि बच्चों पर ज्यादा रोक टोक न लगाएं. मस्ती का मौका है. उन्हें खुल कर इस मौके का आनंद उठाने दें. कई पेरेंट्स बच्चों को रंग खेलने की आजादी नहीं देते. उन्हें लगता है कि रंग खेलना सही नहीं […]

होली का उल्लास बच्चों से ज्यादा भला और किसे होगा. ऐसे में पैरेंट्स को भी चाहिए कि बच्चों पर ज्यादा रोक टोक न लगाएं. मस्ती का मौका है. उन्हें खुल कर इस मौके का आनंद उठाने दें.
कई पेरेंट्स बच्चों को रंग खेलने की आजादी नहीं देते. उन्हें लगता है कि रंग खेलना सही नहीं और वे उन पर पाबंदी लगा देते हैं. इससे बचपन से ही बच्चों में रंगों को लेकर उदासीनता आ जाती है, वे ताउम्र रंगों से चिढ़ने लगते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने बच्चों को रंग खेलने दें.
दोस्तों के साथ मस्ती
अकसर होली वाले दिन पैरेंट्स नहीं चाहते कि बच्चे अपने दोस्तों को घर ले आएं और घर गंदा करें. इसलिए कई पैरेंट्स बच्चों को दोस्तों से भी दूर रखते हैं. जबकि यह दिन दोस्तों के साथ घूलने मिलने का है. यह जरूरी है कि उन्हें भी दोस्तों के साथ मिलनसार बनाएं और खुल कर होली खेलने की आजादी दें.
बड़ों का सम्मान
होली के मौके पर बच्चों को यह संस्कार जरूर दें कि वे अपने से बड़ों का आशीर्वाद लें. लोग उनके इस संस्कार से खुश भी होंगे और खुद बच्चों को भी यह बात समझ आयेगी कि त्योहार के दौरान किस तरह बड़ों का सम्मान करना चाहिए. आप भी इस दिन बच्चों को तिलक लगाएं और उन्हें आशीर्वाद दें.
पसंदीदा पकवान
होली बच्चों के लिए मस्ती का दिन है. ऐसे में बड़े-बुजुर्ग सिर्फ अपनी पसंद के डिश व पकवान न बनाएं. बच्चों की पसंद भी जरूर पूछें और उनके ही अंदाज में मीठे-मीठे पकवान बनाएं. ताकि बच्चे खुश हो जाएं. बच्चों के लिए छोटी-छोटी गुङिाया, छोटे आकार के मालपुए, दही बड़े बनाएं और बच्चों को खुश करें.
तोहफे व परिधान
होली का मौका है. ऐसे में बच्चों को कोई रंग-बिरंगा तोहफा दें. जैसे अगर कपड़े तोहफे के रूप में दे रहे हैं तो वे त्योहार से मेल खाते हुए हों. या फिर आप उन्हें कलर पेंसिंल, कैंडिल वाले रंग, पेंट वाले रंग, वॉटर कलर जैसी चीजें तोहफे में दे सकते हैं. इस दिन बच्चों को पारंपरिक पोषाक व परिधान पहनाएं. चूंकि मौका होली का है तो बच्चों में कुर्ता पायजामा, बच्चियों को खूबसूरत लहंगे पहनाएं. इन दिनों अन्य पारंपरिक पोषाक ों में भी डिजाइनर परिधान उपलब्ध हैं. आप चाहें तो बच्चों के लिए पहले से ऑर्डर देकर तैयार कर लें. चूंकि अब भी चार दिन बचे हैं.
रंग,गुलाल, पिचकारी
बच्चों के लिए होली का मतलब रंग, गुलाल और पिचकारी होता है. इन दिनों अलग-अलग अंदाज की पिचकारियां उपलब्ध हैं. उन्हें अपनी मरजी से उनके पसंदीदा पिचकारियों की खरीदारी करवाएं. साथ ही अच्छी क्वालिटी के रंग व गुलाल खरीदें. हर रंग के गुलाल खरीदें. बच्चों को प्रेरित करें कि वे होली पर प्यारी कविताएं लिखें और फिर उनके दोस्तों को भी लिखने के लिए प्रेरित करें. होली के दिन सारे बच्चों की कविताएं सुनें और उन्हें कुछ तोहफे दें. इससे बच्चे खुश होंगे और खेल-खेल में उन्हें लिखने का भी अभ्यास हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें