फोटो : 5 (पुतला दहन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुई केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय कचहरी चौक पर नव मनोनीत जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. पुतला दहन से पूर्व प्रधानमंत्री की शव यात्रा निकाली गयी. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश काला कानून के समान है और यह शत-प्रतिशत गरीब,किसान व मजदूर विरोधी है. इस अध्यादेश से पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि गरीबों की बात करने वाली भाजपा का असली चेहरा अब लोगों के सामने आ गया है. प्रदेश सचिव बंटी चौधरी व जिला उपाध्यक्ष धर्मदेव यादव ने कहा कि इस अध्यादेश के प्रावधानों के तहत गरीबों और किसानों की जमीन दस वर्ष के लिए उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए दे दिया जायेगा. जो किसानों के साथ सरासर नाइंसाफी है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह सरकार शुरू से ही पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है. महंगाई पर नियंत्रण करने का कोई नाम ही नहीं ले रही है. लोगों के बीच सिर्फ लोक लुभावन वादे किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस अध्यादेश के विरोध में शीघ्र ही आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर मो हबीब उल्लाह, रामानुज सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश पासवान समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम का फंूका पुतला
फोटो : 5 (पुतला दहन करते कांग्रेसी कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुई केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय कचहरी चौक पर नव मनोनीत जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. पुतला दहन से पूर्व प्रधानमंत्री की शव यात्रा निकाली गयी. मौके पर उपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement