13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज

मेधावी छात्र होंगे सम्मानित सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 13 अगस्त को पूर्वाह्न् 10.30 बजे से किया गया है. इस अवसर पर मैट्रिक व इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. सम्मानित होने वालों में सीबीएसइ मैट्रिक में 10 सीजीपीए प्राप्त […]

मेधावी छात्र होंगे सम्मानित

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 13 अगस्त को पूर्वाह्न् 10.30 बजे से किया गया है. इस अवसर पर मैट्रिक इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रछात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.

सम्मानित होने वालों में सीबीएसइ मैट्रिक में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले डीएवी स्कूल के संजना कुमारी, श्रेया पूरी, वाणि अग्रवाल, आकांक्षा गोयल, अनामिका मित्तल, समीक्षा अग्रवाल, आकांक्षा कुमारी, स्वाती श्रेया, श्रुति श्री, दिव्या कुमारी, शिवानी कुमारी, देवजीत सरकार, आशीष गुप्ता, गौरव कु मार, केंद्रीय विद्यालय के रितु सिंह, अनुभव प्रसाद, चंद्रकांत सिंह, सीबीएसइ12वीं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के शशिकांत नाग, संत वियन्नी हाई स्कूल के शशिभूषण चंदेल, सेंट मेरीज स्कूल के तसलीम अहसन, राहुल कुमार, प्रेमिका लकड़ा, टिंक्वल कुमारी, गजाला परवीन, असीमा डुंगडुंग, रोहित कुमार नायक, पूजा सिंह, शशि कुल्लू, सुजोय चक्रवर्ती ,राज किशोर बेसरा, अनूप्रिया लकड़ा ,अमन प्रसाद, सिमडेगा कॉलेज के तनु कुमार, धीरज कुमार, मो मुदस्सीर आलम, संत दोमनिक इंटर कॉलेज के कविता कुमारी, संत पीयूष कॉलेज रेंगारीह के रवि सुशील किंडो, संत जेवियर हाई स्कूल बरवाडीह के रोशन कुमार, संत वियन्नी हाई स्कूल लचड़ागढ़ राज कुमार गुप्ता, एसएस हाई स्कूल बांसजोर के अविनाश कुल्लू , शिशु मंदिर के दुर्गेश चौबे,एसएस प्लस टू के श्रीनाथ नायक, उर्स लाइन शामटोली लिनाजेन केरकेट्टा, इंटर कॉलेज कुरडेग के मारियल डांग, जलडेगा प्लस टू विद्यालय के विजेंद्र तिर्की, केरसई संतअन्ना उच्च विद्यालय टैंसेर के रोमा बाखला, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के सीबा कुमारी , ठेठईटांगर यूसी रेंगारीह की प्रीति रावत शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें