27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तानी अदालत ने कादरी को भगोडा घोषित किया

लाहौर : कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी सरकार विरोधी मौलवी ताहिर उल कादरी, उनके बेटों और पाकिस्तान अवामी तहरीक पार्टी के दो अन्य लोगों को एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने भगोडा घोषित कर दिया. लाहौर की आतंकवाद विरोधी अदालत ने पाकिस्तान अवामी तहरीक :पीएटी: के प्रमुख कादरी, उनके दो बेटों एवं पार्टी दो सदस्यों को […]

लाहौर : कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी सरकार विरोधी मौलवी ताहिर उल कादरी, उनके बेटों और पाकिस्तान अवामी तहरीक पार्टी के दो अन्य लोगों को एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने भगोडा घोषित कर दिया. लाहौर की आतंकवाद विरोधी अदालत ने पाकिस्तान अवामी तहरीक :पीएटी: के प्रमुख कादरी, उनके दो बेटों एवं पार्टी दो सदस्यों को मॉडल टाउन लाहौर मामले में सम्मन के बावजूद उपस्थित नहीं होने पर भगोडा घोषित किया है.

अदालत ने आगजनी एवं तोडफोड के आरोपों को लेकर पीएटी प्रमुख के खिलाफ एक मामले में यह आदेश दिया। अदालत ने इन लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. पीएटी के नेताओं खुर्रम नवाज गांदापुर, रहीक अब्बासी को अदालत ने भगोडा घोषित किया. इस मामले पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीएटी के प्रवक्ता रहीक अब्बासी ने कहा, ‘‘कादरी को भगोडा घोषित किया जाना शाहबाज शरीफ की पंजाब सरकार का काम है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने मॉडल टाउन इलाके में निदरेष लोगों को मारा और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बजाय हमारे नेताओं को भगोडा घोषित किया जा रहा है.’’ पिछले साल लाहौर के मॉडल टाउन इलाके में पुलिस एवं कादरी समर्थकों के बीच झडप में करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी और 100 घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें