11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन

फोटो,नं.- 11 (शिविर का उद्घाटन करती पूर्व सांसद )प्रतिनिधि, गिद्धौर इस क्षेत्र के गरीब व लाचार लोगों के आंखों की रोशनी को लौटाना व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दादा के सपनों को साकार करना मेरी राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन की पहली प्राथमिकता है. उपरोक्त बातें सोना देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद […]

फोटो,नं.- 11 (शिविर का उद्घाटन करती पूर्व सांसद )प्रतिनिधि, गिद्धौर इस क्षेत्र के गरीब व लाचार लोगों के आंखों की रोशनी को लौटाना व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दादा के सपनों को साकार करना मेरी राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन की पहली प्राथमिकता है. उपरोक्त बातें सोना देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के उद्घाटन के दौरान बांका की पूर्व सांसद पुतुल देवी ने कही. उन्होंने कहा कि दादा ने गरीबों की सेवा करने का बीड़ा उठाया था. आज मैंने उन्हीं के पद चिह्नों पर चलते हुए मोतियाबिंद से ग्रसित असहाय मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु इस शिविर का आयोजन किया है और यह निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों के लिए सोनो देवी मेमोरियल अस्पताल में मुफ्त ऑपरेशन के अलावे लेंस,दवा,आवास व भोजन की व्यवस्था की गयी है. ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. मौके पर झारखंड के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा. निलेंदु दत्त मिश्रा ने बताया कि शिविर में लगभग 150 मरीजों के नेत्र की जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए की गयी है. बांकी बचे मरीजों की नेत्र जांच कर ऑपरेशन किया जायेगा. इस अवसर पर प्रो प्रसुन्न कुमार, अजीत सिंह, अरुण राय,संजय कुमार सिंह, समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह, लोजपा नेता राष्ट्रदीप सिंह, चंदन सिंह, सुमन पांडेय,अमोद कुमार सिंह, अभय सिंह, बसंत विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें