वाशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू सांसद तुलसी गैबार्ड अप्रैल में सिनेमैटोग्राफर अब्राहम विलियम्स के साथ वैदिक रीति से विवाह बंधन में बंधेंगी. विवाह समारोह हवाई में होगा. हवाई से सांसद 33 वर्षीया तुलसी गैबार्ड ने एक महीने पहले अपनी मंगनी की घोषणा की थी. उन्होंने स्थानीय समाचार पत्र होनोलुलु स्टार एडवरटाइजर को दिए एक साक्षात्कार में अपने मंगेतर के बारे में बताया. यह साक्षात्कार इस सप्ताह प्रकाशित हुआ था.
तुलसी ने कहा, ‘‘ मैं और अब्राहम आमतौर पर एकांतप्रिय हैं. उनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. वह बहुत विनम्र एवं अच्छे इंसान हैं और चर्चा में रहना पसंद नहीं करते इसलिए यह हम दोनों के लिए थोड़ा नया है.’’ 26 वर्षीया विलियम्स ने तुलसी के सामने 1.17 कैरेट हीरे की अंगूठी के साथ विवाह का प्रस्ताव रखा था. यह तुलसी गैबार्ड का दूसरा विवाह और विलियम्स का पहला विवाह होगा.