27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ादान खरीद में लगाया अनियमितता का आरोप

जमुई . वार्ड नंबर 22 की नगर पार्षद सदस्या मंजू भगत ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर नगर परिषद में किये जा रहे वित्तीय अनियनितता पर रोक लगवाने की मांग किया है.अपने आवेदन में वार्ड सदस्या ने बतायी कि वर्तमान में सभी वार्डों के लिए करीब 187 कूड़ादान की खरीदारी की जा रही है. है. उसमें […]

जमुई . वार्ड नंबर 22 की नगर पार्षद सदस्या मंजू भगत ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर नगर परिषद में किये जा रहे वित्तीय अनियनितता पर रोक लगवाने की मांग किया है.अपने आवेदन में वार्ड सदस्या ने बतायी कि वर्तमान में सभी वार्डों के लिए करीब 187 कूड़ादान की खरीदारी की जा रही है. है. उसमें नगर परिषद बोर्ड, प्रशासन व संवेदक के मिली भगत से अधिक कीमत पर कोटेशन डाल कर लाखों रुपया का घोटाला किया जा रहा है. जबकि उस कूड़ादान की कीमत बाजार में काफी कम है. वार्ड सदस्या ने बतायी कि जिस कूड़ादान का बाजार में कीमत 4410 रुपया है उसे नगर परिषद में 14400 रुपया की दर से खरीदा जा रहा है. जो जांच का विषय है.आवेदिका श्री मति भगत ने डीएम को दिये आवेदन में जनहित में इस पर अविलंब जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है.उन्होंने बतायी कि इसके पूर्व भी नगर परिषद द्वारा 300 एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाया गया था. जिसमें भी भारी घालमेल किया गया था. घटिया सामाग्री होने के कारण आज काफी कम समय में सभी एलईडी बल्व खराब हो कर रह गया है. जबकि इसे ले कर विभाग के पदाधिकारी को आवेदन दे कर जांच की मांग किया था. लेकिन उस पर आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जो पदाधिकारी के कार्यकलाप पर सवाल खड़ा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें