जमुई : प्रखंड क्षेत्र के अगहरा बरूअट्टा पंचायत के पुतेरिया छोटकी आहर टोला का पानी शनिवार को संध्या में अचानक लाल हो जाने से आस पास के लोगों में दहशत कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि शनिवार को देर शाम जब हमलोग कुएं से पानी भरने गये तो पानी को लाल देखकर इसकी सूचना आस पास के गांव के लोगों को दी और पुलिस को भी इसकी सूचना दी.
हमलोगों ने अपने टोले के सभी लोगों को पानी पीने से मना कर दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा पानी का नमूना ले जाने की बात सामने आयी है और पुलिस द्वारा पानी के दूषित होने के कारणों की छानबीन की जा रही है.
* अगहरा बरुअट्टा पंचायत की घटना
* शनिवार की देर शाम लोगों की पड़ी नजर
* लिया गया पानी का नमूना
* फिलहाल कोई नहीं पी रहा पानी