चंडीगढ़ : सरबजीत सिंह के परिवार से किये वादे को पूरा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने उनकी बेटी स्वप्नदीप कौर को नायब तहसीलदार नियुक्त किया है. सरबजीत की पाकिस्तान के एक जेल में जानलेवा हमले में मौत हो गयी थी. स्वप्नदीप कौर को जालंधर में पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरबजीत सिंह राष्ट्रीय शहीद थे क्योंकि भारतीय होने के कारण पाकिस्तानी जेल में उन्हें अंतहीन पीड़ा ङोलनी पड़ी थी. स्वप्नदीप कौर की नियुक्ति ‘राष्ट्र हित में सरबजीत के बलिदान को राज्य की तरफ से श्रद्धांजलि है.
उन्होंने कहा, हमने अपनी नैतिक जिम्मेदारी पूरी की है क्योंकि यह हर सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह राष्ट्रीय हित के लिए शहीद होने वाले नायकों का सम्मान करे. स्वप्नदीप कौर को शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता से निभायेगी.