17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली बंदी का दिखा व्यापक असर

फोटो 1 (नक्सली बंदी को ले कर बाजार की दुकानें रही बंद),1 ए (चकाई स्थित बंद रहे प्रखंड कार्यालय),1 बी (बंदी को ले कर झाझा स्टेशन पर नहीं दिखे यात्री) जमुई . जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली बंदी का व्यापक असर दिखा. इन क्षेत्रों में बाजार की सभी दुकानें सहित सरकारी कार्यालय, बैंक, […]

फोटो 1 (नक्सली बंदी को ले कर बाजार की दुकानें रही बंद),1 ए (चकाई स्थित बंद रहे प्रखंड कार्यालय),1 बी (बंदी को ले कर झाझा स्टेशन पर नहीं दिखे यात्री) जमुई . जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली बंदी का व्यापक असर दिखा. इन क्षेत्रों में बाजार की सभी दुकानें सहित सरकारी कार्यालय, बैंक, विद्यालय में भी ताला लटका रहा. सड़क पर भी बीरानगी छायी रही.हालांकि इस दौरान पुलिस कर्मी चौकस देखे गये.चकाई/ चन्द्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार नक्सली बंदी का थाना क्षेत्र में व्यापक असर दिखा. क्षेत्र की सभी दुकानें पूर्णत: बंद रही. सड़क पर भी आवागमन ठप रहा. बंदी को ले कर थाना क्षेत्र स्थित सभी विद्यालय, बैंक आदि भी बंद रहा. लोग दिन भर अपने-अपने घर में ही दुबके रहे. समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला था़ खैरा प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को नक्सली द्वारा घोषित बंदी का प्रखंड क्षेत्र में काफी असर दिखा. प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी भाग में बंदी को लेकर लोग घर से भी बाहर नहीं निकले. सड़क पर आवागमन कर रहा क्षेत्र स्थित सरकारी व गैर सरकारी संस्थान व कार्यालय पूर्णत: बंद रहे इस दौरान पुलिस के जवान गश्ती करते देखे गये. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार बंदी का व्यापक असर दिखा. बाजार की सड़क पर वाहनों का परिचालन नहीं हुआ, बाजार की दुकानें बंद रही. प्रखंड क्षेत्र स्थित सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय पूर्णत: बंद रहे.बंदी का असर झाझा स्टेशन पर भी देखा गया.रेल गाडि़यों का परिचालन तो होता रहा लेकिन स्टेशन पर यात्रियों की संख्या नहीं देखने को मिला. सोनो प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को नक्सली बंदी का काफी असर देखा गया. सड़क पर परिचालन नहीं हुआ,बाजार की दुकान सहित अन्य सभी तरह के कार्यालय बंद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें