आसनसोल : चिटफंड कंपनी सारधा ग्रुप की सारधा रियल्टी इंडिया लिमिटेड के शाखा प्रबंधक वेदप्रकाश गौंड की चार दिन की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे पुन: शनिवार को आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया.
कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले में कोर्ट ने पुलिस से जांच से जुड़ी केस डायरी की मांग की है.
ज्ञात हो कि सारधा रियल्टी इंडिया लिमिटेड के रेलपार धाधका रोड स्थित कार्यालय के कंपनी के शाखा प्रबंधक वेद प्रकाश गोंड को गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट में पेश कर उसे चार दिनों की पुलिस रिमांड पर ले गई थी. उसे पुलिस द्वारा शनिवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया.
गौरतलब है कि श्रीपुर निवासी व निवेशक सूरज कुमार साव ने उनके खिलाफ आसनसोल उत्तर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. उनका कहना था कि उन्होंने पांच हजार रुपये से अधिक की राशि कंपनी ने निवेश की है. नागरिक अधिकार सुरक्षा समिति के संरक्षक नंदबिहारी यादव के पहल पर यह मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने भादवि की धारा 420, 406 तथा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है.