11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल बनाने को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक

फोटो: 5(बैठक में उपस्थित लोग)झाझा. स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक पर अवस्थित आंबेडकर मंच के प्रांगण में झाझा को अनुमंडल बनाने को लेकर सर्वदलीय बैठक राजद नेता घनश्याम गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि झाझा में अनुमंडल बनने का सभी शर्त पूरा करते हैं.कई महाविद्यालय,कई उच्च […]

फोटो: 5(बैठक में उपस्थित लोग)झाझा. स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक पर अवस्थित आंबेडकर मंच के प्रांगण में झाझा को अनुमंडल बनाने को लेकर सर्वदलीय बैठक राजद नेता घनश्याम गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि झाझा में अनुमंडल बनने का सभी शर्त पूरा करते हैं.कई महाविद्यालय,कई उच्च विद्यालय टाऊन हॉल के अलावा रेलवे स्टेशन एवं नगर पंचायत भी है. पुलिस अनुमंडल का दर्जा बहुत पहले ही मिल चुका है. वक्ताओं ने बताया कि छोटे-बड़े कई उद्योग के अलावे बीड़ी बहुतायत में बनायी जाती है. जिससे दूसरे राज्यों में भेजा जाता है. बैठक में मौजूद लोजपा के वरीय नेता श्यामसुंदर पासवान,बसपा के राजो यादव,कांग्रेस के धर्मदेव यादव,अशोक साव,राजद के दीनदयाल बंका समेत कई लोगों ने बताया कि झाझा अनुमंडल बनने का हर शर्त पूरा करता है. यदि झाझा को अनुमंडल का दर्जा नहीं दिया जाता हैं तो बुद्धिजीवियों के अलावा सभी दलों के लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. जिसकी रूप रेखा तैयार किया जा रहा है. उपस्थित लोगों ने बताया कि आगामी 28 जनवरी को प्रखंड कार्यालय में सर्वदलीय धरना का आयोजन भी किया गया है. मौके पर जदयू के अब्दुल कैयूम, रामस्वरूप पंडित, रालोसपा के दिनेश मंडल, राजेंद्र रावत, सोहन यादव, दामोदर सिंह,प्यारे यादव, राजो सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें