बोकारो सेक्टर दो स्थित कला केंद्र मेंप्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में अच्छा रैंक लानेवाले विद्यार्थियों के साथ ही मेडिकल, आइआइटी, एनआइटी, नेट, बैंकिंग व अन्य परीक्षाओं के कुल 782 सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि : एसपी कुलदीप द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि : एसबीआइ–आरबीओ के चीफ मैनेजर सुबोध कुमार सिन्हा, एंबियस सिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजीव रंजन, मेनटोर्स–एनइइटी एम्स के जीएम विकास कुमार, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य जॉश थॉमस, दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल की प्राचार्या रीता प्रसाद, बोकारो पब्लिक स्कूल की प्राचार्या हेमलता विश्वास, श्री अयप्पा पब्लिक की प्राचार्या लता मोहनन.