राज्य में 21 केंद्रीय विद्यालयों के स्वीकृत नगर परिषद क्षेत्र के हांसडीह में 11 एकड़ 54 डीसमील दिया गया जमीनजमुई . जमुई और झाझा में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण होगा. उक्त बातों की जानकारी जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त द्वारा इस आशय का पत्र 29 नवंबर 2004 को जमुई प्रशासन को भेजा गया था. उन्होंने उक्त पत्र में पूरे राज्य में 21 केंद्रीय विद्यालयों के स्वीकृत होने का उल्लेख किया था. जिसमें जिले के झाझा और जमुई में स्वीकृति होने की बात कही थी. इसके पश्चात जिला प्रशासन द्वारा झाझा के हथिया में पांच एकड़ जमीन और जमुई के इंदपै में भी जमीन उपलब्ध करायी गयी थी. लेकिन केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा झाझा में लीज पर उपलब्ध करायी गयी जमीन पर आपत्ति दर्ज करने और इंदपै में उपलब्ध करायी गयी जमीन पर एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा आपत्ति दर्ज करने के पश्चात 2013 में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार खैरा प्रखंड के बल्लोपुर में चार एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी. लेकिन पुन: केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से अर्द्ध शहरी क्षेत्र में जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया. जिस पर जिला प्रशासन द्वारा नवंबर 2014 में नगर परिषद क्षेत्र के हांसडीह में 11 एकड़ 54 डीसमील जमीन दिया गया है. जबकि झाझा में केंद्रीय विद्यालय की जमीन राज्य सरकार के मंत्री परिषद से स्वीकृत कर दी गयी थी.
BREAKING NEWS
जमुई व झाझा में बनेगा केंद्रीय विद्यालय
राज्य में 21 केंद्रीय विद्यालयों के स्वीकृत नगर परिषद क्षेत्र के हांसडीह में 11 एकड़ 54 डीसमील दिया गया जमीनजमुई . जमुई और झाझा में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण होगा. उक्त बातों की जानकारी जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त द्वारा इस आशय का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement