फोटो,नं.- 12 (पंचपहाड़ी पर लगी लोगों की भीड़ )सोनो. प्रखंड के प्रसिद्ध पंचपहाड़ी व लखनकियारी के सलोनी में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले में गुरुवार को लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. खासकर बच्चे व महिलाओं ने पंचपहाड़ी पर मेला व पहाड़ी के सैर का जम कर आनंद उठाया. सोनो-झाझा मुख्य पथ के समीप पंचपहाड़ी प्राकृतिक छटाओं को बिखेरता बेहद मनोरम जगह है. मकर संक्रांति के अवसर पर वर्षों से यहां मेला लगता आ रहा है. लोग पंचपहाड़ी के नामी बेंगा पहाड़ व नावा पहाड़ पर चढ़कर आनंद लेते हैं. वहीं कुंज गली की सकरी पहाड़ी रास्ते के भूलभूलैया का भी मजा लेते हैं. यहां पहाड़ी के उपर बना कुआं लोगों के आकर्षण का केंद्र है. परंतु इस पहाड़ पर स्थित कई ऐसी गुफाएं आज भी कौतुहल का विषय बनी हुई है. जहां कालांतर में तपस्वी साधन किया करते थे. मंदिर के उपर बने शिव-पार्वती,मां दुर्गा व हनुमान मंदिर लोगों के श्रद्धा का केंद्र होता है. कई लोग पहाड़ पर उगे वनस्पतियों में अपने जरुरत के चीजों को ढूंढते हैं तो कई लोग ऊंचे पत्थरों पर फोटो खींचाकर यादगार बनाना चाहते हैं. घरों से चूड़ा व तिलकुट लाकर पहाड़ों पर बैठ कर खाने का एक अलग आनंद लोगों को मिलता है. तालाब व हरियाली से घिरे इस पहाड़ पर गुरुवार को काफी संख्या में लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया. ग्रामीणों द्वारा नाटक का भी मंचन किया गया.
मकर संक्रांति पर पंचपहाड़ी व सलोनी में लगा मेला
फोटो,नं.- 12 (पंचपहाड़ी पर लगी लोगों की भीड़ )सोनो. प्रखंड के प्रसिद्ध पंचपहाड़ी व लखनकियारी के सलोनी में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मेले में गुरुवार को लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. खासकर बच्चे व महिलाओं ने पंचपहाड़ी पर मेला व पहाड़ी के सैर का जम कर आनंद उठाया. सोनो-झाझा मुख्य पथ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement