जमुई : जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को बीडीओ, सीडीपीओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी तथा महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में डीएम श्री तिवारी ने सभी पीओ को नक्सल प्रभावित पंचायतों में मनरेगा से संचालित योजनाओं को अविलंब समाप्त करने का निर्देश दिया.
साथ ही डीएम ने कहा कि अगर कार्यक्रम पदाधिकारी योजना में किसी भी प्रकार की कोताही बरतेगें तो उनका प्रभार छीन कर बीडीओ को दे दिया जायेगा. उन्होंने सभी बीडीओ को 13 वें वित्त आयोग, चतुर्थ वित्त आयोग व पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा 25,26 एवं 27 जुलाई को अपने प्रखंड क्षेत्र में छात्रवृति वितरण करने का निर्देश दिया.
इसके अलावे सभी सीडीपीओ को 31 जुलाई तक सेविका–सहायिका की नियुक्ति का कार्य संपन्न करने का आदेश दिया. मौके पर डीएम ने सभी महिला पर्यवेक्षिका को सीडीपीओ द्वारा आवंटित केंद्र का लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया ताकि सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों को सफल बनाया जा सके. उन्होंने 35 बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र को अविलंब संचालित कराने का निर्देश डीपीओ को दिया. इस अवसर पर डीडीसी देवेंद्र कुमार सविता, डीपीओ संतोष कुमार समेत सभी बीडीओ, सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थी.