7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में बुर्के पर पाबंदी

बीजिंग : चीन के मुस्लिम बहुल शिनझियांग प्रांत की राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने पर पाबंदी लगा दी गई. यह प्रांत अक्सर अलगाववादी हिंसा से प्रभावित रहता है. इस प्रतिबंध से एक दिन पहले क्षेत्रीय अधिकारियों ने युवाओं को कट्टरवाद के रास्ते पर जाने से रोकने के लिए वेबसाइटों पर चरमपंथी सामग्री पर […]

बीजिंग : चीन के मुस्लिम बहुल शिनझियांग प्रांत की राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने पर पाबंदी लगा दी गई. यह प्रांत अक्सर अलगाववादी हिंसा से प्रभावित रहता है.

इस प्रतिबंध से एक दिन पहले क्षेत्रीय अधिकारियों ने युवाओं को कट्टरवाद के रास्ते पर जाने से रोकने के लिए वेबसाइटों पर चरमपंथी सामग्री पर पाबंदी लगाई थी. प्रांतीय राजधानी उरुमकी के अधिकारियों ने फ्रांस और बेल्जियम का हवाला दिया जहां मुस्लिम महिलाओं के सिर से लेकर पैर तक का बुर्का पहनने पर पाबंदी है.

शिनझियांग उईगुर स्वायत्त क्षेत्र की विधानसभा ने बुर्के पर प्रतिबंध को मंजूरी दी और कहा कि उईगुर समुदाय की महिलाओं के लिए यह पारंपरिक परिधान नहीं है. क्षेत्रीय पीपुल्स कांग्रेस के अधिकारियों ने आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी को आज बताया कि यह नियम संशोधन के बाद अमल में आएगा. इसका मसौदा पिछले वर्ष उरुमकी के नगर निकाय ने तैयार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें