* डेयरी में दूध पैकिंग कार्य का उदघाटन
जमुई : जिलेवासियों को अब दूध की खातिर इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें अब मुख्यालय में ही पर्याप्त मात्रा में दूध उपलब्ध हो जायेगा. उक्त बातें जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने विक्रमशिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के नारडीह मुहल्ले में स्थापित जमुई डेयरी में दूध पैकिंग कार्य के उदघाटन के दौरान कही.
उन्होंने बताया कि जिलेवासियों को शीघ्र ही इस डेयरी से उत्पादित मिष्टी दही ,रबड़ी ,पेड़ा ,लस्सी ,गुलाब जामुन, घी व पनीर का भी स्वाद चखने को मिलेगा. 24 जुलाई से जमुई डेयरी में 2 हजार लीटर दूध की पैकिंग की जायेगी. इसके अलावे डीएम ने यह भी बताया कि निकट भविष्य में 7 हजार लीटर दूध की पैकिंग यहां से की जायेगी.
वर्तमान समय में आधा लीटर व एक लीटर पैकेट का स्टैंडर्ड दूध लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा. जमुई डेयरी द्वारा नवादा ,गिरीडीह व जामताड़ा जिले में भी दूध की आपूर्ति की जायेगी. मौके पर दूध संग्रहण पदाधिकारी अशोक कुमार साह ने डीएम श्री तिवारी से शहर के 10 से 15 मुख्य स्थानों पर पक्के मिल्क रिटेल प्वाइंट की स्थापना करवाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही समुचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर एडीएम उमेश कुमार ,डीडीसी देवेंद्र कुमार सविता ,भूमि सुधार उपसमाहर्ता संजय कुमार ,नजारत उपसमाहर्ता सुरेश प्रसाद ,एसडीओ रमेंद्र कुमार , विक्रमशिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद राय ,बोर्ड के प्रतिनिधि मंडल कुमोद प्रसाद सिंह ,मनोज कुमार ,संतोष कुमार ,दुग्ध विपणन पदाधिकारी अजय कुमार सहित काफी संख्या में आसपास के लोग मौजूद थे.