जमुई : आम आदमी पार्टी के प्रखंड इकाई के गठन को लेकर जिला अभियान समिति के संयोजक अमोद कुमार चंद्र की अध्यक्षता में स्थानीय जयहिंद धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में राजनीति समिति के प्रमंडलीय संयोजक विवेक कुमार सिंह की देखरेख में अनिल राम को प्रखंड संयोजक,राजेश पांडेय को सचिव तथा चंदन कुमार ,साधुशरण साव तथा मनोज राम को सदस्य मनोनीत किया गया.
बैठक के दौरान प्रखंड कमेटी के सभी मनोनीत सदस्यों के नामों का अनुमोदन जिला संयोजक डॉ रविश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीति समिति के संयोजक विवेक कुमार सिंह ने आगामी 25 जुलाई को भागलपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर पंचानंद शर्मा , अनिता कु मारी ,बिंदु कुमारी ,कन्हैया कुमार ,चंदन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.