13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद साहेब के जन्म दिन पर निकाला गया जुलूस

फोटो,नं.- 4 (जुलूस में भाग लेते युवा ),4 ए (कंबल का वितरण करते सुन्नी उलेमा बोर्ड के सदस्य )जमुई . मोहम्मद सल्लालहो अलेही वसल्लम के जन्म दिन के अवसर पर रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के समीप स्थित ईदगाह मैदान से सुन्नी उलेमा बोर्ड की ओर से जिला सचिव मौलाना जियाउर रसूल […]

फोटो,नं.- 4 (जुलूस में भाग लेते युवा ),4 ए (कंबल का वितरण करते सुन्नी उलेमा बोर्ड के सदस्य )जमुई . मोहम्मद सल्लालहो अलेही वसल्लम के जन्म दिन के अवसर पर रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के समीप स्थित ईदगाह मैदान से सुन्नी उलेमा बोर्ड की ओर से जिला सचिव मौलाना जियाउर रसूल गफ्फारी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. इस बाबत जानकारी देते हुए मो गफ्फारी ने बताया कि मोहम्मद साहब के जन्म दिन के अवसर पर जुलूस से पूर्व अलीगंज से लेकर चकाई तक के कुल 11 मदरसों के बच्चों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल व स्वेटर का वितरण किया गया. इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को अमन-चैन व शांति का पैगाम दिया था और लोगों को उनके उपदेशों से जुलूस के दौरान अवगत कराया गया. जिस नवी ने शोषित व पीडि़त मानवता की लड़ाई लड़ी थी. आज उन्हीं को मानने वालों ने उनके जन्म दिन पर रक्तदान जैसा नेक काम किया है. इस दौरान महिसौड़ी और थाना चौक के युवाओं द्वारा भी मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर जुलूस निकाला और अंत में अलग-अलग जगह से आये हुए युवाओं और लोगों ने पूरे शहर में मोहम्मद साहब के जन्म दिन के अवसर पर जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया. इस अवसर पर मो. सज्जाद नजामी,मो. सिगबतुल्लाह,मौलाना निसार,युसूफ बरकाती,मौलाना शमसीर,मौलाना जाकिर हुसैन,हाफिज कमाल,मो. शहबाज,मो. गुलजार,मो. शाहिद,मो. छोटू,मो. महफूज आलम,मो. मकसूद गौस,मो. हसनू,असलम खान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें