21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरनार जलाशय योजना एक नजर में

महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में एक था बरनार जलाशयबरनार जलाशय से 56 हजार एकड़ पटवन होगा भूमि बांध के बनने पर 20 मेगावाट उत्पादन हो सकेगा बिजली प्रतिनिधि, सोनो जमुई जिला के सोनो प्रखंड अंतर्गत बटिया से पश्चिम कटहराटांड़ गांव के समीप पहाड़ों व जंगलों से घिरे क्षेत्र में बरनार नदी पर यह जलाशय का निर्माण किया […]

महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में एक था बरनार जलाशयबरनार जलाशय से 56 हजार एकड़ पटवन होगा भूमि बांध के बनने पर 20 मेगावाट उत्पादन हो सकेगा बिजली प्रतिनिधि, सोनो जमुई जिला के सोनो प्रखंड अंतर्गत बटिया से पश्चिम कटहराटांड़ गांव के समीप पहाड़ों व जंगलों से घिरे क्षेत्र में बरनार नदी पर यह जलाशय का निर्माण किया जाना था. इस जलाशय के निर्माण के लिए 18 फरवरी 1974 में डॉ जगन्नाथ मिश्र के मुख्यमंत्रित्व काल में मुंगेर के तत्कालीन सांसद डीपी यादव द्वारा शिलान्यास किया गया था. 8 करोड़ की अनुमानित लागत से शुरू किया गया यह महत्वाकांक्षी परियोजना उस वक्त 8 बड़ी व 13 मध्यम निर्माणाधीन योजनाओं में से एक था. इसके निर्माण होने पर 902 एमएम वर्ष का रिकॉर्ड वाले जमुई जिला में सोनो प्रखंड के अलावे झाझा, गिद्धौर व खैरा प्रखंड के लगभग 56 हजार एकड़ असिचिंत भूमि का पटवन संभव होगा. 4470 एकड़ बालूपूर्द जमीन पुन: खेती के लायक हो सकेगा. इस बांध के बनने पर 20 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन हो सकेगा. इतना ही नहीं इस जलाशय के निर्माण कार्य शुरू होने से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से पांच हजार लोगों को रोजगार मिल पायेगा. जलाशय बनने पर मछली पालन जैसे कई कार्य संभव होंगे. क्षेत्र में हरित क्रांति हो जायेगी. पर्यटन की भी असीम संभावना बन जायेगी.1974 में बने कार्य योजना के अनुसार बांध की लंबाई – 285 मीटरबांध की ऊंचाई – 74.06 मीटरस्लीपवेल की चौड़ाई – 83.5 मीटरबांयी नहर की लंबाई – 24.91 किलोमीटरदांयी नहर की लंबाई – 17.21 किलोमीटरनहर के तल का प्रारंभिक लेबल – 559.8 फुटजलाशय का जल जमाव – 102 वर्ग मीलकमांड क्षेत्र – 166 वर्ग मील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें