कोलंबो : श्रीलंका में पिछले तीन दिनों के दौरान हुई मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 14 लोग मारे गये हैं. इस हादसे में साढे सात लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पुलिस के अनुसार कम से कम 14 लोग मारे गये हैं जबकि 11 लोग लापता हैं. भूस्खलन के बाद प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है.
आपदा प्रबंधन केंद्र ने आज कहा कि भारी बारिश से करीब 17 जिले प्रभावित हुए हैं. उसने कहा कि मौसम की इस मार के कारण करीब साढे सात लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इस प्राकृतिक आपदा का सबसे ज्यादा प्रभाव बादुला जिले के रिलपोला इलाके में पडा है, जहां पांच लोगों की मौत हुई है. देश के दूसरे हिस्सों में नौ लोगों की मौत हुई है.