प्राथमिकी के तुरंत बाद पुलिस हुई सक्रियफोटो,नं.- 7 बरामद मोबाइल.प्रतिनिधि, सोनो मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु के नेतृत्व में पुलिस ने चोरी का उद्भेदन करते हुए चोरी के मोबाइल को बरामद कर लिया. हालांकि बीती रात्रि सोनो लीलातरी मुहल्ले में पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका. सोनो बस स्टैंड के शिव मंदिर के समीप एक मोबाइल दुकान से गत 20 दिसंबर की रात्रि लगभग 52 हजार रुपये के 42 मोबाइल की चोरी दुकान क ा भेंटिलेटर तोड़ कर ली गयी थी. स्थानीय दुकानदार मुकेश कुमार वर्णवाल ने 23 दिसंबर को थाना में चोरी के संदर्भ में लिखित सूचना दी. अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष व आइओ सीएम उपाध्याय मामले की छानबीन में लग गये. शाम होते-होते चोरी को लेकर उन्हें अहम सुराग मिला. इसके बाद रात्रि लगभग 8 बजे सोनो सिंचाई कॉलोनी के समीप लीलातरी मांझी टोला में बिल्ला मांझी के घर छापेमारी की. तो वहां लकड़ी के गट्ठरों के बीच एक झोले में रखे 14 मोबाइल, 5 चार्जर व 4 हेडफोन पुलिस ने बरामद किया. हालांकि चोरी को अंजाम देने वाला बिल्ला पुलिस के हत्थे फिलहाल नहीं चढ़ सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि 22 वर्षीय बिल्ला ने अपने साथियों के साथ चोरी को अंजाम दिया है. बिल्ला सहित उसके अन्य साथी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे तथा बचे मोबाइल भी शीघ्र बरामद किये जायेंगे.
पुलिस ने बरामद किया चोरी का 14 मोबाइल
प्राथमिकी के तुरंत बाद पुलिस हुई सक्रियफोटो,नं.- 7 बरामद मोबाइल.प्रतिनिधि, सोनो मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु के नेतृत्व में पुलिस ने चोरी का उद्भेदन करते हुए चोरी के मोबाइल को बरामद कर लिया. हालांकि बीती रात्रि सोनो लीलातरी मुहल्ले में पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement