10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठग को किया पुलिस के हवाले

फोटो,नं.- 9 (ठगी का आरोपी युवक. जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के सतगामा के समीप लोगों ने ठगी के आरोप में खैरा थाना क्षेत्र के रायपुरा निवासी दीपक कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मौके पर पीडि़त दिलीप मोबाइल सेंटर के मालिक दिलीप कुमार ने बताया कि दीपक मेरे दुकान पर हमेशा […]

फोटो,नं.- 9 (ठगी का आरोपी युवक. जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के सतगामा के समीप लोगों ने ठगी के आरोप में खैरा थाना क्षेत्र के रायपुरा निवासी दीपक कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मौके पर पीडि़त दिलीप मोबाइल सेंटर के मालिक दिलीप कुमार ने बताया कि दीपक मेरे दुकान पर हमेशा यूनिनॉर का ईजी व रिचार्ज लेकर आया करता था. सितंबर माह में इसने कई बार मिर्जापुर से अपने भाई से खाता पर बीमार मां की इलाज हेतु रुपया मंगाने को लेकर मुझसे स्टेट बैंक के खाता नंबर की मांग की और मैंने अपना खाता संख्या 30791146536 इसे कागज पर लिख कर दे दिया. इसके पश्चात इसने मेरे खाते पर 33600 रुपया मंगाया. विगत पांच दिसंबर को मिर्जापुर निवासी कुमारी प्रिया के वकील रामसागर सरोज ने मेरे खाते पर फर्जी तरीके से रुपया मंगाने को लेकर मुझे नोटिस भेजा. नोटिस में लिखा हुआ है कि 22 सितंबर को कुमारी प्रिया टीवी पर बीफोरयू चैनल पर प्रोग्राम देख रही थी. जिस दौरान फोटो पहचान कर मोबाइल पर जवाब भेजने पर 5 लाख 60 हजार रुपया का इनाम और नैनो गाड़ी देने की बात प्रचारित की जा रही थी. जिस पर विश्वास करके कुमारी प्रिया ने मोबाइल पर जवाब दे दिया और उसके पश्चात रजिस्ट्रेशन हेतु उसे एक खाता नंबर देकर 7500 रुपया 25 सितंबर को जमा करने को कहा गया और उसी दिन आयकर विभाग का मुहर लगवाने के लिए 12600 रुपया भी जमा कराया गया. इस तरह से मेरे मोवक्किल से फ्रॉड करके 62 हजार रुपया लिया गया. इस नोटिस को प्राप्त होने के पश्चात मैंने दीपक कुमार को एक काम से अपने दुकान पर बुलाया और लोगों के सहयोग से पुलिस के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें