21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजानुल मुबारक की कद्र करें

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के खैरनटोली स्थित मकतब फातमतुज्जोहरा में बच्चों के बीच तलिमी मोजाहिरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौलाना अब्दुल्लाह मुजाहिरी ने कहा कि रमजानुल मुबारक की कद्र करें. यह महीना रहमत, बरकत व मगफिरत का महीना है. इस माह में अल्लाह का इबादत में पूरी तरह मशगूल हो जायें. साथ ही पूरे […]

सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के खैरनटोली स्थित मकतब फातमतुज्जोहरा में बच्चों के बीच तलिमी मोजाहिरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौलाना अब्दुल्लाह मुजाहिरी ने कहा कि रमजानुल मुबारक की कद्र करें. यह महीना रहमत, बरकत व मगफिरत का महीना है. इस माह में अल्लाह का इबादत में पूरी तरह मशगूल हो जायें.

साथ ही पूरे माह रोजा रखें और नमाजों का एहतेमाम करें. उन्होंने कहा कि इस माह में अल्लाह अपने बंदों को सत्तर गुना अधिक सवाब से नवाजता है. इस माह के बरकतों का पूरा पूरा फायदा उठायें. मौलाना ने कहा कि नमाजों के साथ कुरान का तेलावत भी करें. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज मुकब्बिर ने तेलावते कुरान पाक से की. इस अवसर पर बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने तेलावत, नाते कलाम, तकरीर , दिनी मालूमात आदि प्रस्तुत किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे-बच्चियों को पुरस्कार दिया गया. तेलावत में सुमैया परवीन, सुंबुल , मआज तौहीद, नाते कलाम में एहतेशाम, जैद, सुंबुल, मुसकान, तकरीर में मुसकान, साकिब, अबु तलहा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से हाफिज एहतेशाम, हाजी तौहीद, मो एहसान, मो नवाजिश आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें