कोडरमा बाजार : बिहार राज्य के रजौली थाना निवासी चेतन प्रसाद ने कोडरमा थाना में एक मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उसने कहा है कि वह अपने भतीजे सोनी यादव के साथ जानवर खोजने के क्रम में ताराघाटी जंगल पहुंच गया.
इस मौके पर मौजूद छह लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पैसे की मांग की. बाद में एक को पैसे लाने के लिए घर भेजा. चालीस हजार रुपया उन अज्ञात लोगों को देने के बाद उन्हें छोड़ा गया है. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त मामला अपहरण का है. जिसमें अपह्रतों द्वारा 40 हजार देने के बाद वे रिहा हो पाये.
आरोपी गिरफ्तार : डोमचांच
थाना कांड संख्या 129/13 के अभियुक्त सुनील कांदू (पिता महादेव गुप्ता) पांडेयबागी निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.