आसनसोल : नुरुद्दीन रोड स्थित शनि मंदिर में एक जुलाई से आरंभ 16 दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ में शनिवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. मंदिर के पूजारी तुलसी तिवारी व शिवशंकर तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि संकट मोचन हनुमान जी सभी के कष्ट को हरते है. इसलिए प्रत्येक भक्त को हनुमान चालीसा पाठ करना चाहिए तथा जहां कहीं भी हनुमान चालीसा पाठ हो वहां जाकर हिस्सा अवश्य लेना चाहिए. इश्वर के चरण में जो शांति है, वह और कहीं नहीं मिल सकती.
हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लेने वाले तथा दर्शन करने हेतू आने वाले सभी श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. हनुमान चालीसा पाठ के समापन दिवस पर मंदिर प्रतिष्ठा दिवस समारोह आयोजित होगा. इसी दिन होम यज्ञ तथा नर नारायण सेवा का भी आयोजन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अशोक साव, रामचंद्र मंडल, सुरेश शर्मा आदि का सक्रिय योगदान है.