23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला तस्करों की चर्चा भी नहीं की तृणमूल नेताओं ने

सीतारामपुर / कुल्टी: कुल्टी के बोडिरा गांव में अवैध खदान में मारे गये तीन लोगों की मौत पर तृणमूल नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए अवैध खदानों की डोजरिंग की मांग की.तृणमूल कांग्रेस सेवा दल के कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष बाबन मुखर्जी ने कहा कि बंद खदान में कोई जाता है, तो इसमें प्रशासन और […]

सीतारामपुर / कुल्टी: कुल्टी के बोडिरा गांव में अवैध खदान में मारे गये तीन लोगों की मौत पर तृणमूल नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए अवैध खदानों की डोजरिंग की मांग की.
तृणमूल कांग्रेस सेवा दल के कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष बाबन मुखर्जी ने कहा कि बंद खदान में कोई जाता है, तो इसमें प्रशासन और बीसीसीएल क्या कर सकती है. खदान में जहरीली गैस व पानी भरा होने की जानकारी होने के बावजूद स्थानीय नागरिक यहां आते है.

कुल्टी नगर पालिका के पार्षद पप्पू सिंह ने कहा कि कुछ लोग पैसे की लालच में खदान में कार्य करने जाते है और अपनी जान गवां बैठते है. बीसीसीएल व स्थानीय प्रशासन को इन खदानों को भरने की व्यवस्था होनी चाहिए.

पार्षद सलीम अख्तर ने कहा कि इस अंचल में अवैध खनन बंद हो चुके है. फिर भी कुछ लोग चोरी छुपे कोयला बेचने व चूल्हा जलाने के लालच में खदान जाते है और अपनी जान गवां बैठते है. उन्होंने प्रशासन से विनती है कि खदान को बंद कर डोजरिंग की जानी चाहिए.

तृणमूल छात्र परिषद के नेता कंचन राय ने कहा कि खदान जो बंद होता है, उसे समतल कर पेड़ लगाये जाने चाहिए. ताकि खदान भी बंद रहे और पर्यावरण भी शुद्ध रहे.

तृणमूल नेता राजेश साव ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि लोगों को अवैध खदान में कार्य करने से बचना चाहिए. खदानों की डोजरिंग कर वृक्ष लगाने चाहिए.

अख्तर हुसैन (पूर्व नपा उपाध्यक्ष ) ने कहा कि ये लोग काम करने गये थे.घटना गैस लगने के कारण हुयी है. घटना दुखद है.

सलीम अख्तर अंसारी (पार्षद ) ने कहा कि पुलिस के सहयोग व कोयला तस्करों के कारण ही अवैध कोयला का व्यापार फल फूल रहा है व तीन लोगों की जाने चली गयी. दुलाल चक्रवर्ती (पूर्व पार्षद ) ने कहा कि निश्चित रुप से जो लोग मारे गये है उनके परिवार के प्रति सहानुभूति है.

सैयद तनवीर इमाम ने कहा कि तृणमूल अवैध कारोबार के विरोध में है. चाहे वह अवैध कोयला खनन का मामला क्यों न हो पूरे मामले की छानबीन के बाद हम निश्चित रुप से आलाकमान तक सारी बात पहुंचा कर अवैध कारोबार पर लगाम कसने की व्यवस्था करवाई जायेगी. सुब्रत सिन्हा ने कहा कि पुलिस भी कहां कहां देखे? परंतु इस घटना के बाद पुलिस और चौकस होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें