मैथन : मैथन क्षेत्र में लुटेरों ने दिन दहाड़े 26.50 लाख रुपये लूट लिये. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. दुर्गापुर स्थित सुपर स्मैटर प्रालि की झुमरीतिलैया यूनिट से 26.50 लाख रुपये लेकर कैशियर असीम कुमार व मारुति चालक बादल कुमार दत्ता दुर्गापुर जा रहे थे.
निरसा के पास से उनके पीछे एक लाल बत्ती लगी इंडिका कार नजर आयी. इसीएल मुगमा एरिया के आगे इंडिका ने ओवरटेक कर मारुति को रोक लिया. एक अपराधी ने रिवाल्वर की नोंक पर चालक को कब्जे में ले मैथन की ओर चलने को कहा.
झारखंड सीमा पर स्थित मुकुल पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने मारुति को रोक कर रुपये से भरा बैग लूट लिया और इंडिका में सवार होकर बंगाल की ओर भाग खड़े हुए.