बगोदर : भाकपा माले एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो जनता के बीच 365 दिन व 24 घंटे समय देती है़ पार्टी जनता के अधिकारों की राजनीति करती है, वहीं दूसरे रंग बदल राजनीति करते हैं. चुनाव के समय ये जनता के बीच रंग-बिरंगे झंडे, बैनर थामे नजर आते हैं.जनता को ऐसे दलों से सावधान रहने की जरूरत है. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने रविवार को अटका चौक में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने यह भी कहा कि कामरेड महेंद्र सिंह को 2005 के चुनाव के समय ही साजिश के तहत हत्या कर दी गयी थी़ उनकी हत्या के बाद यहां के राजनीतिक दलों के लोग यह सोचते थे कि भाकपा माले की राजनीति खत्म हो जायेगी, लेकिन महेंद्र सिंह के विचारों पर चलने वाले लोगों की ताकत दोगनी हो गयी़ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी कहा करते थे कि सौ दिन में काला धन का पैसा भारत वापस लाया जायेगा, लेकिन आज छह माह हो गय़े पैसा लाना तो दूर, स्वीस बैक में पैसा रखने वाले लोगों का भी नाम उजागर नहीं किया़ झारखंड अलग हुए 14 वर्ष हो गय़े इस 14 वर्ष में नौ वर्ष तक भाजपा का शासन रहा़ कांग्रेस व जेएमएम का शासन रहा़ लेकिन यहां के आदिवासी व मूलवासी को रोजगार तक नहीं मिली़ हजारीबाग रोड के केशवारी में आयोजित सभा में दीपांकर ने कहा कि उत्पात व उन्माद की राजनीति भाजपा बंद करें़. वहीं विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आप अपना प्रतिनिधि चुनेंग़े यह आपक ा मौलिक अधिकार है़ भाकपा माले जनता के सवालों पर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ती आयी है़