आसनसोल: आर्य समाज के आसनसोल प्रधान बीरेंद्र कुमार ढल्ल ने कहा है कि संस्था के पदाधिकारी होने के नाम पर जगदीश प्रसाद केडिया जनता में भ्रामक तथ्य फैला रहे हैं. उन्हें संस्था के प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष तथा आसनसोल प्रधान पद से पहले ही हटाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि संस्था का नाम उपयोग में लाने के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
हालांकि श्री केडिया ने दावा किया था कि उनको हटाये जाने के निर्णय को केंद्रीय नेतृत्व ने खारिज कर दिया था. श्री ढल्ल ने कहा कि दो माह पहले ही संस्था के दोनों पदों से उनको हटाये जाने का पत्र सार्वजनिक किया गया था. विभिन्न मीडिया माध्यमों से इसकी जानकारी दी गयी थी. इसके बाद भी उन्होंने इन दो पदों पर खुद को आसीन बताते हुये बयान जारी कर दिया. यह संस्था के नाम के दुरुपयोग का मामला है. इससे जनता के बीच गलत संदेश जाता है.
उन्होंने आर्य प्रतिनिधि सभा, बंगाल के अध्यक्ष आनंद कुमार आर्य का जारी पत्र नये सिरे से जारी किया, जिसमें श्री केडिया को वरीय उपाध्यक्ष पद से हटाने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों को इसको बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तथ्य की जानकारी संस्था के वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है. श्री केडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है. वे संस्था के नाम और कोष का दुरुपयोग कर रहे हैं.