पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय बुढ़ीगोड़ा मैदान में विजय सामड के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में सबसे अधिक शासन करनेवाली पार्टी भाजपा है. इस दौरान यहां के 40 प्रतिशत खनिज संपदा को लूटा. नरेंद्र मोदी भारत के किसानों से नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के किसानों से मिलने जा रहे हैं.
नरेंद्र मोदी मदारी की भूमिका निभा रहे हैं. अमित शाह तड़ीपार व्यक्ति है, इनके झांसे में न आये. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो किसानों को पांच किलोवाट बिजली फ्री मिलेगी, बेइमानों पर नजर रखने के लिए घर-घर टीवी दी जायेगी. गरीब परिवार की बेटी को मंगलसूत्र व कपड़ा मुफ्त देंगे. यह चुनाव नहीं नवजवानों का टेस्ट है. नवजवान युवा नेता विजय सामड को राहुल ने मौका दिया. जनता इसे नेतृत्व क्षमता दे. कांग्रेस झारखंड में भाजपा मुक्त सरकार बनायेगी.