चुने गये ऑफिस बेयररउपाध्यक्ष : गौतम मुखर्जी (आद्रा), जोनल सचिव : मलइ चंद्र बनर्जी (पुरुलिया), वर्किंग कमेटी मेंबर : शिवजी शर्मा, हरविलास घोष (टाटा) आशीष मुखर्जी (बाकुड़ा) के कृष्णा राव (खड़गपुर वर्क्स) उत्पल चटर्जी (खड़गपुर) देवाशीष चक्रवर्ती (गार्डेनरीच)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहुबली (कर्नाटक) रेलवे स्पोर्ट्स मैदान में ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) की 90 वें एजीएम में बुधवार को चुनाव किया गया. जिसमें कॉमरेड गौतम मुखर्जी उपाध्यक्ष मनोनीत किये गये. टाटानगर से शिवजी शर्मा को बतौर वर्किंग कमेटी मेंबर बनाया गया है. इसके अलावा कई और लोगों का चयन हुआ. —————-एआइएलआरएसए : एल मणि अध्यक्ष और एमएम प्रसाद महासचिव चुने गयेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन ( एआइएलआरएसए) के चुनाव में सर्वसम्मति से एल मणि अध्यक्ष और कॉमरेड एमएन प्रसाद महासचिव चुने गये. अन्य पदों की सूची इस प्रकार है.कार्यकारी अध्यक्ष : एमबी दत्ता, उपाध्यक्ष : पी हनुमैया, सहायक सचिव : एके सिंह (बिलासपुर), एमपी देव (मुंबई), कॉमरेड साजी ( बेंगलुरू), केसी जैन (चेन्नई), संगठन सचिव : पारस कुमार (टाटानगर), कोषाध्यक्ष : जीत सिंह (लखनऊ) अंकेक्षक मनोज राय (सियालदह). पारस कुमार टाटानगर लौट गये हैं.
BREAKING NEWS
रेलवे : एआइआरएफ के उपाध्यक्ष चुने गये गौतम मुखर्जी
चुने गये ऑफिस बेयररउपाध्यक्ष : गौतम मुखर्जी (आद्रा), जोनल सचिव : मलइ चंद्र बनर्जी (पुरुलिया), वर्किंग कमेटी मेंबर : शिवजी शर्मा, हरविलास घोष (टाटा) आशीष मुखर्जी (बाकुड़ा) के कृष्णा राव (खड़गपुर वर्क्स) उत्पल चटर्जी (खड़गपुर) देवाशीष चक्रवर्ती (गार्डेनरीच)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहुबली (कर्नाटक) रेलवे स्पोर्ट्स मैदान में ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) की 90 वें एजीएम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement