आसनसोल: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) 16 जुलाई से दसवीं की इंप्रूवमेंट ऑफ परफॉरमेंस परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में वे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं, जिन्हें दसवीं (2013) की परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आये हैं.
सनद हो कि बोर्ड ने कंपार्टमेंटल या फेल जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इसलिए अब इसे इंप्रूवमेंट परीक्षा के तौर पर लिया जायेगा. दसवीं की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रओं ने इ1 या इ2 के साथ क्वालिफाइड किया है.
कई नामी स्कूलों के भी कई स्टूडेंट्स को इ1 या इ2 आये हैं. इस तरह स्कूल सौ फीसदी सफलता गिना तो देते हैं, लेकिन ऐसे स्टूडेंट्स का स्कूलों में एडमिशन मुश्किल हो जाता है. यही नहीं उनका अपने स्कूल में भी एडमिशन नहीं हो पा रहा है. स्कूल प्रबंधन ऐसे स्टूडेंट्स को अगले वर्ष की परीक्षा में बैठने की सलाह दे रहे हैं. इस तरह ऐसे स्टूडेंट्स के लिए इंप्रूवमेंट परीक्षा ही एक मात्र सहारा है.