7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्दी शो में पांच बेबी पुरस्कृत

फोटो, नं.- 7 (कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि )जमुई . बरहट प्रखंड क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर में परिवार विकास व चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया. इस दौरान घरेलू आधारित देखभाल को लेकर जन्म से 6 माह तक के बच्चों का जांच किया गया और टीकाकरण जन्म प्रमाण […]

फोटो, नं.- 7 (कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि )जमुई . बरहट प्रखंड क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर में परिवार विकास व चाइल्ड फंड इंडिया के सहयोग से हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया. इस दौरान घरेलू आधारित देखभाल को लेकर जन्म से 6 माह तक के बच्चों का जांच किया गया और टीकाकरण जन्म प्रमाण पत्र, वजन, स्वच्छता आदि पर उनका मार्किंग कर पांच बच्चों को पुरस्कृत किया गया. जिनमें प्रियांशु कुमार, मुस्कान कुमारी, शिवम कुमार, सुप्रिया रानी व रूपेश कुमार शामिल हैं. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए परिवार विकास के प्रमुख भावानंद जी ने कहा कि हमारी संस्था गिद्धौर और बरहट प्रखंड के गुगुलडीह, पूर्वी गुगुलडीह तथा सेवा पंचायत में गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा 0 से 5 वर्ष के बच्चों के कुपोषण को केंद्रित कर कार्य कर रही है. इस दौरान यह पाया गया है कि पैदा होने वाले अधिकतर बच्चों का वजन कम होता है और इसकी मुख्य वजह गर्भवती व धात्री महिलाओं की खान-पान में लापरवाही है. पोषण पुर्नवास केंद्र के फैसिलीटेटर मुकेश रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को स्वस्थ रखना माता-पिता की जबाबदेही होती है. उन्हें बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पोषण, स्वच्छता व टीकाकरण पर ध्यान देना काफी आवश्यक है. इस अवसर पर संस्था कर्मी पंकज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुक्ति रानी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपेंद्र यादव, मैनेजमेंट के छात्र नरेंद्र सिंह, श्वेता त्रिपाठी, शैलेश पटनायक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें