रांची: झारखंड विकास मोरचा रांची और हटिया विधानसभा के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय अरगोड़ा में हुई. बैठक में पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झाविमो सिर्फ हटिया और रांची ही नहीं, बल्कि पूरा झारखंड जीतेगा. जनता ने भाजपा, कांग्रेस, झाुममो और आजसू का शासन देखा है.
पैसे के पीछे भागने वाली इन पार्टियों से परिवर्तन संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ चुनाव जीतने की नहीं, बल्कि राज्य की व्यवस्था परिवर्तन की है. कार्यकर्ता अपने आप को बाबूलाल मरांडी समङों और चुनाव मैदान में उतरें. कार्यक्रम में नवीन जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ होते हैं. बूथ कार्यकर्ता संगठन को सिंचने में अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं.
आप अपनी बूथ जीतें, झाविमो विस चुनाव जीत कर दिखायेगा. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई जीतने व विधायक बनने के लिए नहीं, बल्कि सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है. बैठक में केंद्रीय कोषाध्यक्ष केके पोद्दार, झावियुमो केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रभुदयाल बड़ाइक, सुनील गुप्ता, वरुण साहू, उत्तम यादव, कुंदन सिंह, आदित्य मोनू व शिवशंकर शर्मा आदि उपस्थित थे.