19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी: 10 दिनों में तीन देशों की यात्रा

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिव सेना के बीच संबंध लगभग टूट गए से लग रहे हैं. जहां विधानसभा के विशेष सत्र में शिव सेना ने विपक्ष में बैठने का फैसला किया वहीं एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन देने का. इस तनातनी के बीच महाराष्ट्र विधानसभा में अध्यक्ष का चुनाव होना है और देखना होगा कि […]

Undefined
मोदी: 10 दिनों में तीन देशों की यात्रा 4

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिव सेना के बीच संबंध लगभग टूट गए से लग रहे हैं.

जहां विधानसभा के विशेष सत्र में शिव सेना ने विपक्ष में बैठने का फैसला किया वहीं एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन देने का.

इस तनातनी के बीच महाराष्ट्र विधानसभा में अध्यक्ष का चुनाव होना है और देखना होगा कि अध्यक्ष किस दल का बनता है. एनसीपी, शिवसेना या फिर बीजेपी का.

प्रधानमंत्री का दौरा

Undefined
मोदी: 10 दिनों में तीन देशों की यात्रा 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की दस दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं जिस दौरान उनकी कई द्विपक्षीय वार्ताएं होनी हैं.

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे जी 20 सम्मेलन में वह जहां दुनिया के कई ताकतवर नेताओं से द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे वहीं म्यांमार में उनकी मुलाकात आंग सान सू ची से तय है.

अधिकारियों के अनुसार इन मुलाकातों में चीन के प्रधानमंत्री ली कचियांग, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांसुआ ओलांड, जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल और कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, स्पेन के प्रधानमंत्री मरियानो राजोय ब्रे और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट से मुलाक़ातें शामिल हैं.

इतनी ही नहीं मोदी संभवतः अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी अलग से मिल सकते हैं क्योंकि वह भी एपेक और जी-20 की बैठकों में शामिल होंगे.

दस दिनों में प्रधानमंत्री फिजी की यात्रा पर भी जाएंगे.

एपेक सम्मेलन

Undefined
मोदी: 10 दिनों में तीन देशों की यात्रा 6

चीन की राजधानी बीजिंग में चल रही एशिया प्रशांत क्षेत्र के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक में व्यापार को बढ़ाने पर बातचीत केंद्रित रहेगी.

इस बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और जापान के नेता शिंजो आबे हिस्सा ले रहे हैं.

जहां चीन पूरे क्षेत्र में मुक्त व्यापार की अवधारणा पर बल देगा वहीं अमरीका की कोशिश होगी कि व्यापार से जुड़े प्रतिबंधों को कम किया जाए.

अमरीका चीन को छोड़कर एशिया प्रशांत क्षेत्र के 12 देशों से एक अलग समझौता करने की कोशिश में भी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें