14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ को याद आए बेरोज़गारी वाले दिन..

अमिताभ बच्चन की कुछ पुरानी यादें उस समय ताज़ा हो गईं जब वे कोलकाता शहर में अपनी फ़िल्म ‘पीकू’ की शूटिंग कर रहे थे. बिग बी ने बीते हफ़्ते कोलकाता की गलियों में साइकिल चलाते हुए फ़िल्म ‘पीकू’ की शूटिंग की और कुछ तस्वीरें भी अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की थीं. एक समय वो […]

Undefined
अमिताभ को याद आए बेरोज़गारी वाले दिन.. 4

अमिताभ बच्चन की कुछ पुरानी यादें उस समय ताज़ा हो गईं जब वे कोलकाता शहर में अपनी फ़िल्म ‘पीकू’ की शूटिंग कर रहे थे.

बिग बी ने बीते हफ़्ते कोलकाता की गलियों में साइकिल चलाते हुए फ़िल्म ‘पीकू’ की शूटिंग की और कुछ तस्वीरें भी अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की थीं.

एक समय वो भी था कि अमिताभ बरसात के मौसम में पानी से भरी इन्हीं अनजान गलियों में नौकरी की तलाश किया करते थे.

नौकरी के लिए खड़े रहे

बिग बी ने अपने फ़ेसबुक पर लिखा, "कोलकाता की मुख्य गलियों में साइकिल चलाना, कैमरा और लोगों को फ़ॉलो करना. समय का कैसा चक्र है. कभी इसी जगह नौकरी के लिए खड़े रहे थे."

फ़िल्म की शूटिंग के लिए कोलकाता पहुंचते ही बिग बी ने ट्वीट किया, "इस शहर में आने के बाद इसकी बहुत सारी यादें उभर रही हैं लेकिन आने वाले दिनों में बहुत कुछ होने वाला है. कोलकाता एक विशेष प्रकार का शहर है जो ज्ञान और जुनून के साथ आपको उत्साहित करता है."

Undefined
अमिताभ को याद आए बेरोज़गारी वाले दिन.. 5

अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए बिग बी ने लिखा, "राइटर्स बिल्डिंग, गवर्नमेंट हाउस, मैदान, ट्राम सेवाएं, विक्टोरिया मेमोरियल, चौरंगी…ओह …ऐसी ज्वलंत यादें .. और 1962 का वो साल… जब कलकत्ता देश में सबसे अधिक चहल पहल वाला शहर हुआ करता था."

एक महीने के 300 रूपए

Undefined
अमिताभ को याद आए बेरोज़गारी वाले दिन.. 6

उन्होंने आगे लिखा, "क्या समय था…पार्क स्ट्रीट कल्चर, रेस्तरां, बार, कन्फ़ेक्शनर, डिनर और डांस फ़्लोर का एक रंग बिरंगा संग्रह था. सब एक के बाद एक लाइन में थे. यहां बिताई हर शाम मुझे याद है. ब्लू फ़ॉक्स, मोगेंबो, मौलिन रूज़, फीप्रो, वाल्डोर्फ..विक्टोरिया मेमोरियल के पुचका, निज़ाम के कबाब."

बिग बी ने बताया है कि उस समय वो चौरंगी, टोलीगंज से लेकर बालीगंज, अलीपुर, न्यू अलीपुर, रसल स्ट्रीट पर रह चुके हैं. मात्र 300 रूपए देकर एक महीने के लिए पेइंग गेस्ट बनकर वे रहते थे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें