मालदा : भाजपा नेता नृपेन मंडल हत्याकांड के हत्यारोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी. पुलिस की भूमिका से भाजपा में रोष है. जिला भाजपा के अध्यक्ष शिवेंदु शेखर राय ने बताया कि पुलिस दूसरी ओर मामले को घुमाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम सुकुमार राय (28) है.
वह जियाकांदर गांव का रहनेवाला है. वह कामतापुरी पिपुल्स पार्टी का सदस्य है. हालांकि जिनलोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है, उनमें से एक को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी. नृपेन मंडल की पत्नी डॉली ने अपने पति की मौत के लिए छह लोगों को हत्यारा करार देते हुए उनके खिलाफ हबीबपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इनमें तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष उज्ज्वल मिश्र, किस्ट मुमरू, मृगांग राय, विवेकानंद सरकार, गौतम राय व सौगत सरकार शामिल हैं.
दूसरी ओर आज भाजपा द्वारा आहूत बंद का हबीबपुर व बामनगोला में व्यापक असर पड़ा. बंद के दौरान अपिय्र घटना न घटे, इसलिए पुलिस की ओर से कड़ी गश्ती का इंतजाम किया गया. आज सुबह से ही बाजार, दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल-कॉलेज आदि बंद रहे.
जगह-जगह में बंद समर्थकों की ओर से पथ सभा व जुलूस का आयोजन किया गया. भाजपा नेताओं ने जल्द से जल्द नृपेन मंडल के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. कल भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री तपन सिकदार व भाजपा के राज्य महासचिव अमलेंदु चटर्जी हबीबपुर आ रहे हैं.
कल दोपहर दो बजे मानिकोड़ा हाईस्कूल में मृत नृपेन मंडल के लिए स्मरण सभा का आयोजन किया जा रहा है.
जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि बामनगोला व हबीबपुर थाना इलाके में भाजपा की ओर से बंद का पालन किया गया. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली. नृपेन मंडल हत्याकांड के संदिग्ध आरोपी सुकुमार राय को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.