Advertisement
कल जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज कल जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची रांची : भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक एक नवंबर को दिल्ली में होगी. इसमें प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श किया जायेगा. दो नवंबर को पहले और दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी […]
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज
कल जारी हो सकती है प्रत्याशियों की सूची
रांची : भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक एक नवंबर को दिल्ली में होगी. इसमें प्रत्याशियों के नाम पर विचार-विमर्श किया जायेगा. दो नवंबर को पहले और दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी.
हालांकि प्रदेश चुनाव समिति ने राज्य की सभी सीटों को लेकर संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है. इसे केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा.
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम और महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेता भी शुक्रवार को व्यस्त रहे. पार्टी के अधिकांश शीर्ष नेता महाराष्ट्र गये हुए थे. शनिवार को केंद्रीय नेताओं के दिल्ली लौटने पर प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक होगी. इसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक का समय तय किया जायेगा. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे. प्रदेश चुनाव अभियान समिति में शामिल एक नेता के अनुसार सूची तैयार कर ली गयी है.
कई सीटों पर सर्वसम्मति से एक-दो प्रत्याशियों के नाम दिये गये हैं. कई सीटों पर दावेदारों की संख्या ज्यादा होने के कारण चार-पांच लोगों के नाम भी दिये गये हैं. इस पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विचार-विमर्श कर अंतिम मुहर लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि दूसरे दल से शामिल होने वाले कुछ प्रमुख नेताओं का टिकट मिलना लगभग तय है. हाल ही शामिल हुए अफसरों की दावेदारी भी मजबूत है.
संघ की ओर से भी सौंपी गयी है सूची
इधर राष्ट्रीय स्वयं सेवक की ओर से भी सव्रे के बाद प्रत्याशियों की सूची सौंपी गयी है. संघ ने अपनी सूची में वैसे लोगों को शामिल किया है, जो पिछले कई वर्षो से पार्टी के साथ जुड़ कर नि:स्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार संसदीय बोर्ड की बैठक में संघ की सूची पर भी चर्चा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement