भारतीय मुक्केबाज़ एल सरिता देवी को अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (आइबा) ने अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है.
आइबा ने उनके कोच गुरबख़्श संधू, सागर दयाल और ब्लेक्स इग्लेसियास फ़र्नांडेज को भी अगली सूचना तक प्रतियोगितायों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया है.
सरिता देवी ने इंचियोन एशियाई खेलों में महिलाओं के 60 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था. लेकिन उन्होंने नतीजे का विरोध करते हुए पदक लेने से मना कर दिया था.
वह सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी पार्क जीना के हाथों विवादित तरीके से हार गई थीं.
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा था, ”मेरे दिल में जो दुख है, मैं उसे कोरिया में ही छोड़कर जाना चाहती हूं. मेरे साथ जो हुआ है, अच्छा नहीं हुआ है.”
उस समय आइबा के तकनीकी दल के डेविड फ़्रांसिस ने कहा था, "सारी घटना सरिता और उसकी टीम की सोची-समझी योजना लगती है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)