जनकपुर (नेपाल) : नेपाल की राजधानी काठमांडू में आगामी 19 नवंबर से होने वाले दक्षेस सार्क शिखर सम्मेलन पर आतंकी हमले की आशंका है. आतंकी संगठन अलकायदा और इंडियन मुजाहिद्दीन सम्मेलन को निशाना बना सकते हैं. भारतीय दूतावास और अन्य भारतीय संस्थानों पर हमला कर सकते हैं. इसको लेकर काठमांडू समेत अन्य जगहों पर नेपाल ने सुरक्षा इंतजाम को कड़ा कर दिया है.
भारतीय दूतावास काठमांडू और विराटनगर व वीरगंज स्थित वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी नेपाल सरकार को सतर्क किया है. वहीं भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. इन आतंकी साजिशों के मद्देनजर नेपाल की सुरक्षा एजेंसी एनआइडी व एपीएफ को अलर्ट कर दिया गया है़.