अमरीकी नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने तुर्की सीमा पर स्थित सीरियाई शहर कोबानी में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ पिछले दो दिन में 21 हवाई हमले किए हैं.
अमरीका का कहना है कि इन हमलों से आईएस के आगे बढ़ने की रफ़्तार थम गई है. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि आईएस के खिलाफ अभियान लंबा चलेगा.
वह वॉशिंगटन के पास एंड्रूज एयर बेस पर आईएस विरोधी 22 देशों के गठबंधन के कमांडरों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, "आईएस के खिलाफ यह एक ऐसा अभियान है, जिसमें दुनिया शामिल है. कोबोनी के अंदर और बाहर की स्थिति को लेकर सहयोगी चिंतित हैं."
परीक्षा की घड़ी
कोबानी की लड़ाई गठबंधन बलों के लिए यह परीक्षा जैसा है कि वो आईएस को खदेड़ सकते हैं या नहीं.
अमरीकी सेना का कहना है कि मंगलवार के हमले में आईएस की इमारतें और सैन्य वाहन तबाह हो गए.
बयान के मुताबिक़ वहां ज़मीनी हालात अभी भी अस्थिर हैं. आईएस इलाक़े पर कब्ज़े की लगातार कोशिशें कर रहा है और कुर्दिश मीलीशिया की पकड़ बनी हुई है.
कोबानी में कुर्द पत्रकार अब्दुलरहमान कोक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि मंगलवार पूरे दिन हवाई हमले होते रहे. लेकिन दोपहर बाद आईएस ने भी गोलीबारी तेज़ कर दी.
माना जा रहा है कि शहर के आधे हिस्से पर आईएस का नियंत्रण है, जहाँ से एक लाख 60 हज़ार से अधिक लोग पलायन कर चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)