माल्दा : पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले में आज गंगा नदी में एक नाव के पलट जाने पर एक महिला समेत कम से कम चार लोग डूब गए और 40 से भी ज्यादा लोगा लापता हो गए.
अधिकारियों ने कहा कि लगभग 60 लोगों को ले जा रही एक नाव धरमपुर किनारे से सुबह साढ़े सात बजे छार द्वीप की ओर निकली. उसके बाद यह पलट गई. इसमें सवार लोगों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर थे.
एक महिला समेत कुल चार लोगों के शवों को राहतकर्मियों ने बाहर निकाला है जबकि आठ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. लगभग 40 लोग अभी भी लापता हैं. जिला और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर शिविर लगाकर रह रहे हैं और बचाव कार्यों का अधीक्षण कर रहे हैं.