19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया: आख़िर किम जोंग ‘सामने आए’

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन तीन सितंबर के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर नज़र आए. देश की सरकारी समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने मंगलवार को बताया कि किम जोंग ने वैज्ञानिकों के लिए बनाए गए एक आवासीय परिसर का ‘मौके पर जाकर जायजा’ लिया. हालांकि ये खबर मंगलवार को आई लेकिन किम जोंग […]

Undefined
उत्तर कोरिया: आख़िर किम जोंग 'सामने आए' 4

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन तीन सितंबर के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर नज़र आए.

देश की सरकारी समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने मंगलवार को बताया कि किम जोंग ने वैज्ञानिकों के लिए बनाए गए एक आवासीय परिसर का ‘मौके पर जाकर जायजा’ लिया.

हालांकि ये खबर मंगलवार को आई लेकिन किम जोंग के इस दौरे की तारीख के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

कोरियाई अखबार ‘रोडोंग सिनमुन’ ने किम जोंग के आवासीय परिसर के दौरे की कई तस्वीरें छापी.

Undefined
उत्तर कोरिया: आख़िर किम जोंग 'सामने आए' 5

इन तस्वीरों में किम जोंग उन छड़ी के सहारे चलते दिखाए गए हैं.

32 वर्षीय किम जोंग की अनुपस्थिति के कारण उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफ़वाहें शुरू हो गई थीं.

कुछ लोगों ने यहां तक सवाल खड़ा किया था कि क्या उनके पास सचमुच देश की कमान है.

व्यक्तिगत ‘असहजता’

Undefined
उत्तर कोरिया: आख़िर किम जोंग 'सामने आए' 6

किम के स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह की बातें कही जा रही थीं.

सरकारी मीडिया में किम जोंग की अनुपस्थिति की वजह व्यक्तिगत ‘असहजता’ बताई गई है.

हालांकि इस पर कुछ विस्तार से नहीं कहा गया है.

किम की गैरहाजिरी के दौरान दो ऐसे मौके आए जब उनके सार्वजनिक तौर पर मौजूद होने की उम्मीद की जा रही थी.

पहला मौका दस अक्तूबर को कोरियन वर्कर पार्टी की स्थापना दिवस का था और दूसरा दिन नौ सितंबर को उत्तर कोरिया के फाउंडेशन डे का था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें