उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन तीन सितंबर के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर नज़र आए.
देश की सरकारी समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने मंगलवार को बताया कि किम जोंग ने वैज्ञानिकों के लिए बनाए गए एक आवासीय परिसर का ‘मौके पर जाकर जायजा’ लिया.
हालांकि ये खबर मंगलवार को आई लेकिन किम जोंग के इस दौरे की तारीख के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
कोरियाई अखबार ‘रोडोंग सिनमुन’ ने किम जोंग के आवासीय परिसर के दौरे की कई तस्वीरें छापी.
इन तस्वीरों में किम जोंग उन छड़ी के सहारे चलते दिखाए गए हैं.
32 वर्षीय किम जोंग की अनुपस्थिति के कारण उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफ़वाहें शुरू हो गई थीं.
कुछ लोगों ने यहां तक सवाल खड़ा किया था कि क्या उनके पास सचमुच देश की कमान है.
व्यक्तिगत ‘असहजता’
सरकारी मीडिया में किम जोंग की अनुपस्थिति की वजह व्यक्तिगत ‘असहजता’ बताई गई है.
हालांकि इस पर कुछ विस्तार से नहीं कहा गया है.
किम की गैरहाजिरी के दौरान दो ऐसे मौके आए जब उनके सार्वजनिक तौर पर मौजूद होने की उम्मीद की जा रही थी.
पहला मौका दस अक्तूबर को कोरियन वर्कर पार्टी की स्थापना दिवस का था और दूसरा दिन नौ सितंबर को उत्तर कोरिया के फाउंडेशन डे का था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)