पटना सिटी: बच्चों को नाखून से नोच कर जख्मी करनेवाले सिरफिरे युवक का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अब तक वह आधा दर्जन बच्चों को अपना शिकार बना चुका है.
खबर है कि रविवार को गुलजारबाग मैदान में खेलने पहुंचे बच्चों में भी चांद कॉलोनी के एक बच्चे को उसने निशाना बनाया. हालांकि, मैदान में उपस्थित लोगों ने बच्चे की चीख पर सिरफिरे युवक को खदेड़ा, लेकिन वह भाग गया. मैदान में खेल रहे बच्चों ने बताया कि वह अब भी खेलने के लिए आने से पहले कई बार सोचते हैं. स्थिति यह है कि आठ तारीख से सिरफिरे नाखून नोचवा के शिकार अब तक आधा दर्जन बच्चों को होना पड़ा है.
चांद कॉलोनी के बच्चे को बनाया निशाना
गुलजारबाग मैदान में रविवार को खेलने पहुंचे बच्चों में भी चांद कॉलोनी के एक बच्चे को उसने निशाना बनाया. हालांकि, मैदान में उपस्थित लोगों ने बच्चे की चीख पर सिरफिरे युवक को खदेड़ा, लेकिन वह भाग गया. मैदान में खेल रहे बच्चों ने बताया कि वह अब भी खेलने के लिए आने से पहले कई बार सोचते हैं. बच्चे सिरफिरे के आतंक से इस कदर सहमे हैं कि वे अकेले कहीं आने-जाने में डर रहे हैं. स्थिति यह है कि आठ तारीख से सिरफिरे नाखून नोचवा के शिकार अब तक आधा दर्जन बच्चों को होना पड़ा है.
बताते चलें कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, दादर मंडी के प्रधान शिक्षक प्रभात कुमार ने आलमगंज के थानाध्यक्ष को घटना की लिखित जानकारी दी थी. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यालय सचिव सूर्यकांत गुप्ता व संयोजक मणिकांत सिन्हा ने प्रशासन से अनुमंडल स्थित विद्यालयों के आसपास में सुरक्षा बढ़ाने के साथ आरोपित को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.
कार्रवाई का निर्देश
इधर, डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आंतक फैलानेवाले व बच्चों को नाखून से नोच कर घायल करनेवाले युवक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश थानाध्यक्ष को दिया गया है.पुलिस युवक की पहचान में लगी हुई है.
दात कांट आमिन ने बचायी जान
शनिवार को नानी के घर आये आमिन भी सिरफिरे युवक का शिकार हो गया. आलमगंज थाना परिसर में बने राजकीय पॉलिटेक्निक , गुलजारबाग में कार्य करनेवाले नाना मो सेराजउद्दीन व नानी शहनाज बेगम ने बताया कि एक सप्ताह पहले पश्चिम दरवाजा के नवाब बहादुर रोड में रहनेवाली बेटी मुसरत परवीन व दामाद मोहम्मद शम्मी उनके घर आये थे. उनका सात वर्षीय बेटा आमिन भी उस सिरफिरे युवक का शिकार हो गया. जख्मी आमिन बताता है कि वह चाकलेट खरीदने व घर का सामान लाने के लिए निकला था, तभी थाना के सामने मोट- तगड़ा काला कपड़ा पहने युवक पीछे से गरदन पकड़ दबाने लगा, उससे बचने के लिए उसने उसे दात कांटा. इसके बाद युवक ने उसका गरदन तो छोड़ दिया, पर नाखून से नोच लिया. इसके बाद उसने भाग कर अपनी जान बचायी. परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी. उसके दायें हाथ पर खून बह रहा था. परिजन उसे निजी उपचार केंद्र ले गये. ‘नाखून मैन’ के शिकार बच्च अब घर से बाहर खेलने के लिए डर से नहीं निकलता है.
दो भाइयों को बनाया निशाना
आलमगंज के राजकीय पॉलिटेक्निक, गुलजारबाग के पास रहनेवाले धनंजय कुमार मिश्र व पत्नी सुनीता मिश्र अपने दोनों बेटे राहुल कुमार मिश्र व सागर कुमार मिश्र का जख्म अभी भी नहीं भूल पा रहे हैं. राजकीय प्रेस मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र सागर बताता है कि मोटा -तगड़ा व काला कपड़ा पहने लगभग 20 से 25 साल का युवक ने पीछे से उसका हाथ पकड़ खींच लिया और मोड़ने लगा. जब उसने हाथ छुड़ाना चाहा, तो नाखून से नोच दिया. बायें हाथ पर खरोंच की वजह से गहरा जख्म हो गया.
हालांकि, साथ रहे आठवीं कक्षा का छात्र भाई राहुल कुमार मिश्र ने जब बचाने की कोशिश की, तो उसके आंख के नीचे भी नाखून से नोच कर तेजी से भाग गया. इधर, जख्मी दोनों बच्चे घर आये और परिवार को खबर की. हालांकि , खबर मिलते ही परिवार के लोग सड़कों पर दौड़े, लेकिन तब तक सिरफिरा युवक फरार हो गया था. दस अक्तूबर की शाम घटी घटना के बाद सहमे दोनों भाई घर से बाहर खेलने के लिए भी जाने से कतराते हैं.